डॉ.पुनीत गुप्ता के अनुसार सर्जरी के बाद युवक को कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
उदयराज/डीडी इंडिया न्यूज
लखनऊ : गोमती नगर स्थित सहारा हॉस्पिटल के डॉ.पुनीत ने बढ़ते वजन से परेशान 150 किलोग्राम वजन वाले एक युवक की बेरियाट्रिक (मोटापा कम करने की) सर्जरी की, इससे मरीज को कई रोगों से मुक्ति मिलेगी।
अलीगंज निवासी 37 वर्षीय युवक का वजन कुछ ही समय में 100 किलोग्राम से बढ़कर 150 किलोग्राम तक पहुंच गया। परिजनों के अनुसार बढ़ते मोटापे से युवक कई बीमारियों से ग्रसित हो गया था। उसका उठना-बैठना और चंद कदम चलना भी मुश्किल हो गया था। रात में खर्राटे आने की समस्या, कम उम्र में डायबिटीज, बीपी, सांस फूलने की बीमारियों ने घेर लिया था। इसके साथ ही साथ नींद में कमी से उसकी परेशानियाँ और बढ़ने लगी थी। समाचार पत्र के माध्यम से युवक को बेरिएट्रिक सर्जरी (मोटापा कम करने की) की जानकारी मिली कि मोटापे और उससे संबंधित बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। फिर युवक ने सर्जरी के लिए अस्पताल की तलाश शुरू की। उसकी मंशा थी कि मुम्बई और दिल्ली जाने की बजाय राजधानी के किसी अस्पताल में सर्जरी हो जाए। एक समाचार पत्र के लेख के माध्यम से उसे सहारा हॉस्पिटल में बेरिएट्रिक एवं गैस्ट्रो सर्जन डॉ.पुनीत गुप्ता की उपलब्धियों की जानकारी मिली। युवक उनसे परामर्श लेने सहारा हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉ. गुप्ता ने बताया कि यहां समस्त सुविधाएं उचित मूल्य पर मिलेंगी और उसको मोटापे की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने युवक को भर्ती होकर सर्जरी करवाने की सलाह दी। साथ ही मरीज के परिजनों को सर्जरी से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया । मरीज 19 नवंबर को भर्ती हुआ और अगले ही दिन 20 तारीख को दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। डा. पुनीत गुप्ता ने बताया कि इस तरह की सर्जरी में एनेस्थीसिया और सहायक स्टाफ की अहम भूमिका होती है। इस सर्जरी के बाद युवक का वजन धीरे-धीरे कम होने लगेगा। इस सर्जरी को करवाकर मरीज और उसके परिजन बेहद संतुष्ट थे। उन्होंने डॉक्टर, समस्त टीम एवं मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया।
सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह ने बताया कि हमारे अभिभावक सहाराश्री ने लखनऊ में हर प्रकार के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अस्पताल दिया है, जहां पर नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। कुशल डॉक्टर व उनकी अनुभवी टीम सहारा हॉस्पिटल का गौरव बढ़ा रही है। इसी कड़ी में सहारा हॉस्पिटल के अनुभवी डाक्टर पुनीत गुप्ता ने बेरियाट्रिक सर्जरी करके नया आयाम स्थापित किया है। वह पहले भी इस तरह की कई बेरिएट्रिक सर्जरी सफलतापूर्वक कर चुके हैं, साथ ही मोटापे की समस्याओं से ग्रसित मरीजों को सफल इलाज उचित मूल्य पर मिल चुका है।