मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान को लेकर भाजपा महानगर में सक्रियता तेज

ड्राफ्ट मतदाता सूची का बूथवार वितरण, द्वितीय चरण अभियान को धार


दैनिक इंडिया न्यूज ,लखनऊ।आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सशक्त गति प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी के केसरबाग कार्यालय पर मंडल अध्यक्षों एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान में संलग्न पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की।


बैठक के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रथम ड्राफ्ट मतदाता सूची का बूथवार प्रिंटआउट मंडल अध्यक्षों को उपलब्ध कराया गया, ताकि प्रत्येक बूथ स्तर पर गहन परीक्षण कर पात्र मतदाताओं का नाम सुनिश्चित किया जा सके। आनंद द्विवेदी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नीरज सिंह ने द्वितीय चरण के अभियान को लेकर विधानसभा स्तर पर विस्तृत बैठक कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यरत कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां स्पष्ट करते हुए आवश्यकतानुसार फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 का वितरण भी कराया, ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की तकनीकी बाधा न उत्पन्न हो।


डॉ. नीरज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिन पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में छूट गया है, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म-6 भरवाना अनिवार्य है, वहीं नाम, पता अथवा अन्य विवरणों में सुधार हेतु फॉर्म-8 भरा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 6 फरवरी तक दावा एवं आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि निर्धारित है, अतः कार्यकर्ता इस अवधि का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र नवमतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष बल दिया गया।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि यद्यपि ड्राफ्ट मतदाता सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, मोबाइल ऐप एवं बीएलए के माध्यम से भी उपलब्ध है, किंतु कार्यकर्ताओं की सुविधा और प्रभावी सत्यापन के उद्देश्य से इसका प्रिंटआउट उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर सूची का सूक्ष्म अध्ययन कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाए।


बैठक में मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मानसिंह, रमाशंकर त्रिपाठी, चेतन सिंह बिष्ट, घनश्याम अग्रवाल, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, लवकुश त्रिवेदी सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की।


यह बैठक संगठनात्मक सजगता, चुनावी अनुशासन और लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व के प्रति भाजपा की गंभीरता को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करती है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *