चुनावी जनसभाओं हेतु नियत स्थान / मैदान की सूची जारी

ब्यूरो / डी डी इण्डिया न्यूज

मऊ । मा0 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 कोविड-19 के दृष्टिगत राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों के चुनावी सभाओं हेतु स्पष्ट रूप से प्रवेश एवं निकास बिन्दु अंकित मैदानों के अग्रिम रूप से चिन्हीकरण कराते हुए चिन्हित मैदानों की सूची राजनैतिक दलों के साथ साझा करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार/जनसभाओं हेतु रिटर्निंग ऑफिसर दृष्टिगत द्वारा चिन्हित किये गये मैदान/स्थान 353-मधुबन में खेल का मैदान मुहल्ला पाँती नगर पंचायत मधुबन, ढिलई फिरोजपुर खेल का मैदान, 354-घोसी मे सर्वाेदय इण्टर कालेज, घोसी, सर्वाेदय डिग्री कालेज, घोसी, चीनी मिल ग्राउण्ड बनगॉवा, घोसी, ग्राम लाड़नपुर नगर पंचायत कोपागंज खेल का मैदान, विक्ट्री इण्टर कालेज ग्राउण्ड दोहरीघाट, 355-मु0बाद गोहना टाउन टाउन इण्टर कालेज, जमालपुर, मु0बाद गोहना, रामनवल स्मारक महाविद्यालय चिरैकोट से दुल्लहपुर मार्ग पर 02 किमी की दूरी, 356-मऊ में बुनकर कालोनी मैदान, कलेक्ट्रट मैदान है।
तत्क्रम में आप से अनुरोध है कि मा0 आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चुनाव प्रचार/जनसभाओं हेतु जारी किये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उपरोक्त मैदानों में प्रचार-प्रसार हेतु अनुमति सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त करने का कष्ट करें ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *