सहारा हॉस्पिटल में 13 साल से हरियाली की कवायद , पांच सौ और पौधे लगाए गए

  • विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर सहारा हॉस्पिटल में किया गया वृहद् वृक्षारोपण
    लखनऊ : “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर सहारा हॉस्पिटल, गोमती नगर में वृहद् वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण की शुरुआत सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह और डॉ. मज़हर हुसैन, डाइरेक्टर-मेडिकल हेल्थ ने संयुक्त रूप से किया।
    वृक्षारोपण की खास बात यह थी कि एक साथ पांच सौ से अधिक वृक्ष लगाए गए और अधिकांश वृक्ष फलदार थे। जो फलदार पौधों आज लगाये गये उनमें आम, नाशपती, अमरूद, जामुन और कटहल ईत्यादि वृक्ष प्रमुख थे।
    चूंकि इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम है “केवल एक पृथ्वी, प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना” और इसी थीम को चरितार्थ करते हुए सहारा हॉस्पिटल में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
    वृक्षारोपण करने के बाद सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर श्री अनिल विक्रम सिंह ने कहा कि हमारे मुख्य अभिभावक “सहाराश्री” जी ने 12 फरवरी 2009 को सहारा हॉस्पिटल की जब शुरुआत की थी तब से निरंतर हॉस्पिटल परिसर में हरियाली को बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हॉस्पिटल का एक बड़ा भू-भाग हरियाली से युक्त है जो अस्पताल को स्वच्छ रखने के साथ साथ पर्यावरण को भी स्वस्थ रखता है। हम प्रत्येक वर्ष “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर पौधे रोपित करते हैं जिसमे भिन्न भिन्न किस्म के पौधे शामिल होते हैं, जो हॉस्पिटल मे हरियाली बनाए रखने के साथ साथ वातावरण को स्वस्थ बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
    इस कार्यक्रम को “द इंटरनेशनल एसोेसिएशन ऑफ लायंस क्लब” की कैबिनेट सेकेटरी-सेव इंवायरमेन्ट रेहाना हुदा ने भी अपना सहयोग दिया।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *