शिक्षा उन्नयन व संस्कृत भाषा पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की अवश्यकता :जेपी सिंह

शिक्षा की गुणवत्ता राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता:पवन सिंह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सदस्य श्री जेपी सिंह ने दैनिक इंडिया न्यूज से अपना अनुभव साझा किया श्री सिंह ने कहा ,अकस्मात श्री पवन सिंह चौहान विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश का आगमन हमारे आवास पर हुआ। विभिन्न राजनीतिक विषयों पर चर्चा के साथ साथ व्यक्तिगत विषयों पर भी विमर्ष करते हुए प्रदेश मे शिक्षा उन्नयन व संस्कृत भाषा पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की अवश्यकता पर बल दिया। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यक्रमो व परिणाम से आलोकित करते हुए श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त द्वारा भाषा विकास तथा जनभाषा बनाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।इस कड़ी मे विभिन्न चिकित्सा संस्थानों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों मे संस्कृत वीथिकाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार अभियान को आपसी सहयोग से गति प्रदान करने मे सहमति बनी। इस सम्बन्ध मे उभय पक्ष सकारात्मक प्रयास कर नई शिक्षा नीति के अनुसार विभिन्न प्रचीन संस्कृत साहित्य, वेद, पुराण आदि से नई पीढ़ी को जोड़ते हुए उनमे विषयगत रूचि विकसित करने की दिशा मे अग्रसर कर विषय सही रूप मे समाज के सम्मुख प्रस्तुत करने का निर्णय लेते गोष्ठी सम्पन्न हुई।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *