धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन। नहर रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर टीचर्स सेल्फ केअर टीम के जिला टीम के पदाधिकारियों ने बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह से मुलाकात किया। जिला टीम के सदस्यों ने टीचर्स सेल्फ केअर टीम की वार्षिक पत्रिका “विचार क्रांति” भी खंड शिक्षा अधिकारी को भेंट किया तथा टीएससीटी के प्रारंभ से लेकर अब तक के सफर के बारे में बताया कि टीम का गठन 26 जुलाई 2020 को हुआ। तब से लेकर अब तक 83 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवार को लगभग 14 करोड़ 51 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिया गया है। टीएससीटी की सदस्यता निःशुल्क होती है एवं सदस्य के दिवंगत होने पर सभी सदस्य दिवंगत शिक्षक के नॉमिनी के खाते में सीधे 100 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं। इस टीम में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं डायट के प्रवक्ता जुड़ सकते हैं। साथ ही बी आर सी पर चल रहे निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण के अंत मे सभी शिक्षकों को भी टीम के बारे में बताया गया। इस अवसर पर टीएससीटी के जिला प्रवक्ता तारकेश्वर पांडेय, जिला सहसंयोजक रामबिलास चौहान,राधेश्याम पांडेय, संतोष शर्मा, राजीव प्रजापति सहित शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।