मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी की बैठक संपन्न

मतदेय स्थलों के संभाजन के उपरांत जनपद में 198 मतदेय स्थल हुए कम

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के मतदेय स्थल को अधिकतम 1500 वोटरो पर संभाजन के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदेय स्थलों की संभाजन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। पूर्व में जनपद में कुल 1960 मतदेय स्थल थे, जिनमें संभाजन के उपरांत 198 मतदेय स्थलों की कमी आई है। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों के संभाजन के दौरान विधानसभा मधुबन में 49, घोसी में 65, मोहम्मदाबाद गोहना में 46 एवं विधानसभा मऊ में कुल 38 बूथ समायोजित किए गए है। पहले एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता हो सकते थे। मतदेय स्थलों के संभाजन की प्रक्रिया जनपद में 4 अगस्त से शुरू की गई थी। बैठक के दौरान कुछ जन प्रतिनिधियों द्वारा आपत्ति एवं सुझाव हेतु और समय की मांग पर जिलाधिकारी ने कल शाम तक लिखित रूप में आपत्तियां एवं सुझाव दर्ज कराने को कहा जिससे उसका तत्काल निस्तारण कर मतदाता सूची में आवश्यक सुधार की कार्यवाही शुरू की जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को ऐसे मतदान केंद्रों पर जहां 8 या उससे ज्यादा बूथ हैं, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मानक के अनुसार यथा संभव कम करने के प्रयास करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची हेतु आधार नंबर एकत्रीकरण में भी सहयोग करने को कहा जिससे मतदाता सूची को ज्यादा से ज्यादा शुद्ध एवं सही किया जा सके। जिलाधिकारी ने इस कार्य में लोगों को जागरूक कर सहयोग करने की अपील की। आधार फिडिंग विधानसभा मऊ में सबसे कम होने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को इसमें और प्रयास कर इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर लोगों में जागरूकता फैलाकर मतदाता सत्यापन हेतु आधार नंबर अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य अन्य पहचान पत्रों के साथ सत्यापन करने को कहा। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बी.एल.ओ.के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी चेतावनी जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, नगर पालिका चेयरमैन तय्यब पालकी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *