ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ , उत्तर प्रदेश ।
नगर पंचायत मधुबन सहित ग्रामीण इलाकों में लोक पर्व छठ के दूसरे दिन घाटों पर महिलाओं का सैलाब उमड़ा रहा। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए महिलाएं घरों से नंगे पैर निकल पड़ीं। पूरब की संस्कृति की छटा बिखेरती पारंपरिक वेशभूषा में रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर महिलाएं पूजा सामग्री लिए घाट तक गईं। वेदी पर पूजन सामग्री रख सूर्य को अर्घ्य दिया। मन्नत पूरी होने पर कोसी भी भरने का संकल्प लिया। पुत्र और पति के दीर्घायु के लिए भी आशीर्वाद मांगा । ऐसी मान्यता है कि संसार को प्रकाश से ऊर्जावान करने वाले सूर्य देव लोगों पर भी असीम कृपा करते हैं। व्रती महिलाओं के साथ बैंडबाजे ढोल , नगाड़े बजाते लोग झूमते गाते घाटों पर पहुंचे । नगर पंचायत सहित गांव में पोखरी पर साफ-सफाई और विशेष प्रकाश व्यवस्था कराकर घाटों को पहले ही चाक चौबंद कर दिया गया था। सभी घाट दीपमालाओं से सजे रहे। घाटों पर नगर पंचायत की तरफ से प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा । साथ ही नगर पंचायत मधुबन के दूधिया पोखरा पर शिव पार्वती की झांकी को देख श्रद्धालु भक्ति में डूबे रहे ।