वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज मऊ । माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 21.01.2023 को आयोजित की जाने वाली आर्बिट्रेशन विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ श्री रामेश्वर महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 05.01.2023 को प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी।
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगणों से आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के अधिकाधिक निस्तारण कियें पर विचार-विमर्श किया गया। दिनांकः 21.01.2023 को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित विशेष लोक अदालत में न्यायालय द्वारा अधिकतम निस्तारण योग्य वादों को चिन्हांकित किये जाने हेतु बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण व फाइनेन्स कम्पनी के अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिनय कुमार मिश्रा ने आर्बीट्रेशन के लम्बित वादों निस्तारण हेतु आम जनमानस, वादकारी व अधिवक्तागण से अपील किया कि दिनांकः 21.01.2023 आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में सम्बन्धित वादों को निस्तारण कराकर लाभान्वित होवे।
प्री-ट्रायल बैठक में जनपद न्यायालय के सम्मानित वरिष्ठ न्यायिक अधिकारीगण, फाइनेन्स कम्पनी के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।