ड्रग पेडलर के सम्पर्क में था आर्यन, शाहरुख और गौरी को पता था बेटा ड्रग्स में लिप्त

ब्यूरो डीडी इंडिया

कार्डिलिया द इम्प्रेस क्रूज में ड्रग पार्टी के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था। नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रातभर पूछताछ के बाद उन ड्रग पेडलरों के लिंक का पता लगाया है और कई स्थानों पर छापेमारी की है।

एनसीबी के मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की टीम को क्रूज ड्रग्स पार्टी की जांच में कई अहम सबूत मिले हैं। इसी के आधार पर आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा और अन्य आरोपियों की ड्रग्स पेडलरों से संपर्क का पता लगाया जा रहा है। समीर वानखेडे ने कहा है कि इन आरोपियों को ड्रग्स की सप्लाई किसने की और कैसे क्रूज में ड्रग्स की खेप पहुंची। इसकी तह तक जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनसीबी की दूसरी टीम ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ कर ड्रग रैकेट के लिंक का पता लगाया जा रहा है। यह भी पता किया जा रहा है कि जिसने ड्रग्स की सप्लाई की थी क्या उसी ने सभी के लिए बुकिंग की थी या इसमें किसी और ड्रग पेडलर भी शामिल था। एनसीबी का कहना है कि अभी आगे की कार्रवाई जारी है।

एनसीबी की जांच में नया खुलासा हुआ है कि आर्यन खान बीते चार साल से ड्रग्स ले रहा था। अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को भी पता था कि उनका बेटा ड्रग्स लेता है। एनसीबी सूत्रों के अनुसार आर्यन ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुबई, यूके और अन्य कई देशों की ट्रिप में भी उसने ड्रग्स का सेवन किया है। एनसीबी की पूछताछ में यह सामने आया है कि आर्यन खान अपने करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ ड्रग्स का सेवन करता था। यह भी खबर है कि एनसीबी की पूछताछ में आर्यन रोता-गिड़गिड़ाता रहा। जब एनसीबी ने आर्यन की शाहरुख खान से बात कराई तब भी वह रो रहा था। हालांकि शाहरुख ने अपने बेटे को धैर्य रखने के सलाह दी।

क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल नेता कौन था क्रूज ड्रग्स पार्टी में एक राजनीतिक पार्टी के नेता के भी शामिल होने की चर्चा है। लेकिन उस नेता के बारे में एनसीबी की तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है। समीर वानखेडे ने भी ड्रग्स पार्टी में किसी नेता के शामिल होने के सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि कृपया करके ऐसे सवाल न करें। इस पूरे मामले की जांच जारी है। जांच के हर पहलुओं का खुलासा नहीं किया जा सकता। लेकिन जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसका खुलासा किया जाएगा। एनसीबी के निशाने पर होते हैं बॉलीवुड के सेलिब्रटी गत वर्ष अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स ऐंगल की जांच शुरू होने के बाद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे चर्चा में आए थे। उन्होंने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, कॉमेडियन भारती सिंह जैसे लोगों को एनसीबी दफ्तर तक बुलाया और पूछताछ की। आखिरकार, बॉलीवुड सेलिब्रिटी ही एनसीबी के निशाने पर क्यों हैं। इसके जवाब में समीर वानखेडे कहते हैं कि पिछले एक साल में एनसीबी ने 105 केस दर्ज किए और 310 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें कितने सेलिब्रटी हैं। अभी दो दिन पहले ही अंडरवर्ल्ड से जुड़े एक मामले में छह करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया। किसी मीडिया ने संज्ञान नहीं लिया क्योंकि मीडिया का फोकस जाने-माने चेहरों पर ही होता है।

Share it via Social Media