धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिन बुधवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सुल्तानीपुर तिराहे के पास से मु0अ0सं0 07/23 धारा 307,504 भादवि में वांछित अभियुक्त रोशन यादव पुत्र रामप्यारे निवासी खुर्दकर्मी थाना चिरैयाकोट व अजीत यादव पुत्र महातम निवासी रूकुम जालिम थाना चिरैयाकोट मऊ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों का सुनील से झगड़ा हुआ था जिस पर हम दोनों ने सुनील को मारने की योजना बनायी थी और योजना के अनुसार दिनांक 23.01.2023 को बड़हल पुलिया के पास सायंकाल करीब 08ः30 बजे सुनील यादव पुत्र जग्गी यादव निवासी खुदादासपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ को गोली मार दी जो उसके सीने में लगी तथा गोली लगने के बाद हम दोनों वहां से फरार हो गये। इस सम्बन्ध में अर्न्तगत धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
2023-01-25