दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व संस्कृति कारवां के सम्मलित प्रयास से काकोरी ट्रेन एक्शन की गायन,नृत्य एवं नाटक के माध्यम से वाल्मीकि रंगशाला,संगीत नाटक अकादमी परिसर लखनऊ मे भावनात्मक प्रस्तुति की। नाट्य निर्देशक ,लेखक श्री चन्द्रभाष सिंह जी की प्रभावशाली निरंतरता के साथ साथ आजादी के क्रांतिवीरों का सजीव मोहक काकोरी एक्शन का घटनाक्रम संगीत एवं संवाद के साथ मंचन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने कहा कि इस प्रकार के मंचन अतीत से वर्तमान तक की यात्रा से हमको प्रेरणा देती है व स्वतंत्रता प्राप्ति के महत्व को आलोकित करती है।क्रांतीवीरों का बलिदान एवं त्याग वर्तमान परिदृश्य मे हमे राष्ट्र प्रेम व निर्माण के प्रति प्रोत्साहित करता है।इस प्रकार के आयोजन नाट्य कला व इतिहास के पन्नों को जीवंत बनाते हैं। आयोजकों को आमंत्रण हेतू आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद ज्ञापित करते हुए जे पी सिंह जी ने उपस्थित दर्शकों को समाज मे जन जन तक राष्ट्र प्रेम व समर्पण का संदेश प्रेषित करने की अपील की।
2023-02-26