भानु प्रकाश पाण्डेय बने विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा के प्रांत अध्यक्ष,अरविंद पाण्डेय जिलाध्यक्ष गोरक्षा बने

धनञ्जय पांडेय दैनिक इंडिया न्यूज मऊ।विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग गोरक्ष प्रांत की प्रान्तीय कार्यकर्ता योजना बैठक आजमगढ़ बरदह स्थित स्वामी सहजानंद शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र राय पूज्य संत के रूप में मौनी बाबा का न आशीर्वचन एवं संचालन बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी ने किया। बैठक में बतौर मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गुरु प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गौरक्षा विभाग गाय, गीता,गंगा,गांव,गायत्री के हित में कार्य कर रहा है। हमारा उद्देश्य हर किसान के खूंटे पर देशी गाय हो क्योंकि एक देशी गाय का गोबर और गौमूत्र लगभग पांच एकड़ की जैविक खेती करने के लिए पर्याप्त है और विश्व हिन्दू परिषद का गौरक्षा विभाग देश भर में जागरूकता के लिए किसानों को प्रशिक्षण भी दे रहा है। प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सतीश राय ने कहा कि प्रत्येक छह माह पर गौरक्षा विभाग की प्रांतीय कार्यकर्ता योजना बैठक आयोजित कर बीते कार्य की समीक्षा और आगामी लक्ष्य तय किये जाते हैं। मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामबचन सिंह, गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन परिषद के प्रांत अध्यक्ष रामाशीष राय, गोवंश मांस निर्यात व निरोध परिषद के प्रांत अध्यक्ष मोहन उपाध्याय, गौविज्ञान परीक्षा समिति के प्रांत अध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा एवं प्रान्त उपाध्यक्ष शांति भवानी जी रही। संगठन के कार्य को विस्तार देने के लिए भानुप्रकाश पाण्डेय को प्रान्त अध्यक्ष एवं दीनानाथ सिंह को प्रान्त उपाध्यक्ष गोरक्षा आंदोलन समिति,अभिषेक मिश्र को प्रांत उपाध्यक्ष,शांति भवानी जी को महिला प्रान्त अध्यक्ष, राकेश दूबे को गौसम्पदा का प्रान्त सह संम्पर्क प्रमुख, अंशुमान राय को प्रान्त मंत्री गौविज्ञान परीक्षा समिति बनाया गया। आर्यमगढ़ संगठन में प्रवीण पाण्डेय को आर्यमगढ़ का विभाग कार्याध्यक्ष एवं शिवमोहन पाण्डेय व धीरज प्रसाद मिश्र को विभाग उपाध्यक्ष बनाया गया। अधिवक्ता मनोज सिंह को आर्यमगढ़ गोरक्षा का जिलाध्यक्ष एवं अरविंद पाण्डेय को मऊ का जिलाध्यक्ष,कृष्णाराजभर को जिला उपाध्यक्ष मऊ घोषित किया गया। इस अवसर पर केशरी, विभाग अध्यक्ष आरपी राय सोनू, सत्यप्रकाश सिंह, विनोद राय जिलाध्यक्ष गोरक्षा फुलपुर, सुनील राय जिलाध्यक्ष लालगंज,अमित दूबे, जयप्रकाश मौर्य, ऋषिकेश यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *