दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), यूपी स्टेट सेंटर, लखनऊ और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज लखनऊ (एसएमएस) ने 26 मार्च 2023 को स्पीड 2022-23 पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसे एमएनएनआईटी, पूर्व छात्र संघ द्वारा समर्थित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ज्योत्सना सिंह, डायरेक्टर सेंटर फॉर एक्सीलेंस रिन्यूएबल एनर्जी लखनऊ विश्वविद्यालय ने की। श्री आर के त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष, आईईआई, यूपी स्टेट सेंटर, लखनऊ और डॉ. पी के भारती, एचओडी-मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ भी इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
संगोष्ठी का विषय था ग्लेशियर पिघलने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावI निदेशक एसएमएस लखनऊ, प्रो. (डॉ.) मनोज मेहरोत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया एवम संगोष्ठी में उपस्थित लोगों के समक्षं संगोष्टी के विषय पर प्रकाश डाला I
डॉ. भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) एसएमएस लखनऊ ने अतिथियों को जलवायु परिवर्तन के खतरों से आगाह किया। श्री आर के सिंह, तकनीकी सलाहकार, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, उन्होंने संगोष्ठी के विषय के रूप में चुने गए प्रत्येक शब्द के महत्व पर जोर दिया I विशिष्ट अतिथि डॉ. ज्योस्तना सिंह ने नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व के बारे में बताया, जबकि डॉ. पी.के. भारती ने सौर ऊर्जा के महत्व पर जोर दिया।
समापन सत्र की अध्यक्षता डॉ. उषा बाजपेयी, पूर्व प्रोफेसर, सेंटर ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी एंड रिसर्च, लखनऊ विश्वविद्यालय ने की एवम श्री बी.सी. रॉय, अध्यक्ष, एमएनएनआईटी पूर्व छात्र संघ, लखनऊ चैप्टर और प्रो. अशोक कुमार तिवारी, महासचिव, एमएनएनआईटी पूर्व छात्र संघ, लखनऊ ने अतिथियों का स्वागत किया I
एस एम एस लखनऊ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शरद सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संचालको को बधाई दी और छात्रों एवं शिक्षको को तकनिकी शिक्षा के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया I श्री सिंह ने कहा की एस एम् एस कॉलेज , प्रदेश सरकार के किसी भी पर्यावरण सुधार के कार्यक्रम में यथा संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है I
संगोष्ठी के विभिन्न विषयों पर 50 से अधिक तकनीकी प्रस्तुतियां हुईं। संगोष्ठी का समापन उपस्थित लोगों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र के वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ. जगदीश सिंह, सीजीएम, , डॉ. आशीष भटनागर, प्राचार्य एलयू पाठ्यक्रम, डॉ. वी.बी. सिंह, संयुक्त निदेशक, एसएमएस लखनऊ मुख्य रूप से उपस्थित थे। ।
2023-03-27