ग्रामीणों ने ग्रामसभा की भूमि पट्टा न करने के संबंध में नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बखरिया मे ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जबकि गांव मे आबादी की जमीन उपलब्ध है। इस बात को लेकर बृहस्पतिवार को बखरिया गांव के 25 से अधिक ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह को सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप मांग किया कि उनके गांव में नवीन परती, बंजर,आबादी की जमीन उपलब्ध है। गांव में अब तक कोई विकास कार्य नही है। उन्होंने मांग किया कि गांव की इस जमीन का उपयोग गांव के विकास कार्यों के लिए किया जाए। बताया कि विकास कार्य के लिए गांव के पास पर्याप्त जमीन है। लेकिन गांव में खेल का मैदान नहीं है।जिससे खेल में प्रतिभा निखारने वाले युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव में शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी नही है। जिससे लोगों को दूषित पानी पीना पड़ता है। चारागाह का अभाव है। चारागाह होने से गांव में पशुओं की संख्या बढ़ जाएगी जिससे विकास कार्यों से क्षेत्र में अनेक फायदा होंगे। गांव में विद्यालय नही होने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्राओं को होती है। हास्पिटल न होने से बच्चो के साथ गर्भवती महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तहसील मुख्यालय तक जाने के लिए खराब सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। गांव में कोई मैरेज हाल नही है। इस मौके पर संतोष तिवारी,विजय प्रताप सिंह, संजय तिवारी, दिपू सिंह, मुकेश सिंह, मानिक चन्द्र सिंह, तेज बहादुर, नन्दलाल, जितेंद्र मौर्य, देवन्ती, रमावती, शांती, तारा,भोला साहनी आदि मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *