वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज , उत्तर प्रदेश
मऊ । मा0 डा0 मुजयारा महेन्द्रभाई राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी ने संस्था में किशोरों के केस के समबन्ध में जानकारी ली। मा० मंत्री जी द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि अपने माता-पिता का आशा का पालन कर, उनकी बातों को सुने और अमल करे, तथा अपने माता-पिता के चरण को स्पर्श करें। उन्होने कहा की बुरे लोगो के साथ नही बैठना चाहिए तथा अपने कार्य एवं पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। मा0 मंत्री जी ने कहा कि एक उद्देश्य बना कर लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने संस्था के सॉफ सफाई किचन, टॉयलट, बाथरूम, डाइनिंग हाल का भी निरीक्षण किया। सॉफ सफाई की व्यवस्था सही पाई गई। सभी अभिलेख पूर्ण व्यवस्थित में पाया गया। संप्रेक्षण गृह की सभी व्यवस्था से माननीय मंत्री जी संतुष्ट दिखे। इसके उपरांत मा0 मंत्री जी द्वारा वन स्टाप सेन्टर जिला महिला चिकित्सालय जनपद मऊ का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए केसो के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वन स्टाप सेन्टर के मैनेजर को निर्देश दिया गया कि किसी भी पीड़िता को परेशान न करे उसके साथ अच्छा व्यवहार करे। इसके बाद काउन्सलिंग कर उसकी समस्या का समाधान करे। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान समर बहादुर सरोज जिला प्रोबेशन अधिकारी, राधे पाल जिला कार्यक्रम अधिकारी, अशोक मिश्रा प्रभारी सहायक अधीक्षक, शिवानन्द सिंह संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक), श्रीमती रेनू पाण्डेय विधि सहपरिवीक्षा अधिकारी, श्रीमती संध्या सिंह सेन्टर मैनेजर, वन स्टाप सेन्टर, श्रीमती अर्चना राय महिला कल्याण अधिकारी, श्रमती कृतिका राय जिला समन्वयक, श्रीमती मीरा यादव, रवि यादव आकांक्षा श्रीमती अंजलि राय, उपमा राय, विजेंद्र कुमार, लकी सरोज, श्रीमती शिखा मिश्रा, वृजेश उपस्थित रहे।