सहारा हॉस्पिटल के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1,023 का इलाज

शिविर में पंजीकरण कर करवाया स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार

उदयराज

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ : गोमती नगर स्थित सहारा हॉस्पिटल तथा उत्तर प्रदेश राज्य प्राधिकरण आपदा प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शक्तिपीठ देवीपाटन के पाटेश्वरी सेवाश्रम चिकित्सालय में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल रविंद्र प्रताप शाही व देवीपाटन पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। नि:शुल्क शिविर में लगभग 1,023 मरीजों ने पंजीकरण कराकर उपचार करवाया जिसमें सभी को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सेवाएं दी गयीं। इसके साथ ही सभी मरीजों को डॉक्टरों के परामर्श पर दवाएं भी वितरित की गयीं।
इस शिविर का आयोजन सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंहजी के कुशल दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ। श्री सिंह ने बताया कि कुल 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इस शिविर में अपनी सेवाएं दे रही थी, जिसमें जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुनील वर्मा, श्वास रोग के डॉक्टर मनोज अग्रवाल, नेत्र रोग के डॉक्टर नितिन मित्तल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी सिंह, अस्थि रोग के डॉक्टर विकास चौधरी, बाल रोग के डॉक्टर आलोक जैसे चिकित्सकों की सेवाएं मरीजों को प्रदान की गयीं। उन्होंने बताया कि शिविर में आए मरीजों को सहारा हॉस्पिटल में 5 दिन के अंदर इलाज करवाने पर मुफ्त ओपीडी की सुविधा मिलेगी और साथ ही जांच में डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस दौरान मरीज को केवल पंजीयन शुल्क देना होगा।
शिविर में स्थानीय निवासी धर्मवीर सिंह उर्फ पप्पू मियां, आनंद सिंह, आशीष सिंह, आकाश सिंह व प्राचार्य पवन कुमार शर्मा, सर्वेश जायसवाल, अरुण गुप्ता व श्याम तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। नि:शुल्क शिविर में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, सलाहकार आपदा विशेषज्ञ, तहसीलदार और सहारा हॉस्पिटल के मनीष सिंह व अन्य स्थानीय गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहारा हॉस्पिटल के विनोद सिंह व सुधीर सिंह का योगदान भी सराहनीय रहा। सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंहजी ने बताया कि हमारे अभिभावक सहाराश्री जी का विजन है कि सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सुदूर गांव तक पहुंचे और जनमानस लाभान्वित हो, इसी उद्देश्य से सहारा हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है जहां सहारा हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुशल व अनुभवी चिकित्सक निरंतर अपनी नि:शुल्क सेवाएं शिविर में देकर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रहे हैं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *