
दैनिक इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली ।उत्तर प्रदेश की राज्य शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनका काफिला दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब काफिले के बीच में एक अन्य गाड़ी अचानक आ गई, जिससे काफिले की कई गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं।
हादसा इतना जबरदस्त था कि मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मंत्री को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। मंत्री को तुरंत निकटतम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है लेकिन उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी गई है।
मंत्री के एक्सीडेंट की खबर सुनकर उनके समर्थकों और शिक्षकों में चिंता का माहौल है। प्रदेश भर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा, “शिक्षा मंत्री गुलाब देवी नारी शक्ति की प्रेरणा हैं। उनके एक्सीडेंट की खबर से मन व्यथित है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर पूर्व की भांति समाज और शिक्षा जगत का मार्गदर्शन करें। उनके भीतर अदम्य साहस है, जल्द ही वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर सेवा कार्य में लगेंगी।”
फिलहाल पुलिस ने सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अचानक दूसरी गाड़ी के काफिले में घुस जाने से यह हादसा हुआ। हादसे के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रश्न खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि पूरी जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं।