“हिंदू मुस्लिम” एकता की मिसाल है जलालाबाद का मोहर्रम

दैनिक इंडिया न्यूज, गाज़ीपुर ।आशूरे के दिन यानी 10 मुहर्रम को एक ऐसी घटना हुई थी, जिसका विश्व इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है। इराक में स्थित कर्बला में हुई यह घटना दरअसल सत्य के लिए जान न्योछावर कर देने की जिंदा मिसाल है। इस घटना में हजरत मुहम्मद के नवासे (नाती) हजरत हुसैन को शहीद कर दिया गया था।


तब से मोहर्रम मातम के रूप में मनाया जाता है हम बता दे की गाजीपुर जनपद में स्थित ग्राम सभा जलालाबाद जहां एक खास अंदाज में मुहर्रम मनाया जाता है यहां मोहर्रम पर मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदू समुदाय भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।

कार्यक्रमों के संचालन आयोजन में भी हिंदू समुदाय की अहम भूमिका होती है इस बार मोहर्रम पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सदर विधायक जय किशन साहू ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देते हुए कहा कि जलालाबाद की ऐतिहासिक धरती जलाल साहब द्वारा बसाई गई है यहां की मिट्टी में खासियत है कि यहां का बच्चा-बच्चा हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता है उन्होंने कहा कि रामलीला हो या मोहर्रम दोनों समुदाय एक दूसरे के साथ मिलजुल कर हिस्सा लेते हैं उन्होंने कहा कि गांव के ही मुस्लिम समुदाय के मोती टेलर जो रामलीला में कैकेयी का किरदार निभाते हैं साथ ही कई किरदारों को भी एक अनोखे अंदाज में पेश करते हैं वही गांव के ही पूर्व प्रधान भृगुनाथ कुशवाहा के सुपुत्र रामअवध कुशवाहा मोहर्रम पर्व में भी सहसंयोजक के पद पर डटकर खड़े रहते हैं ऐसे तमाम लोग जो एक दूसरे के पर्वों में शामिल होते हैं और एक मिसाल कायम करते हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक समुदाय के प्रत्येक लोगों में यह भावना होनी चाहिए तभी हमारा देश हमारा गांव तरक्की की ओर बढ़ेगा ।।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि जब भी जलालाबाद का नाम आता है तो उन्हें गंगा जमुना तहजीब की याद आती है उन्होंने कहा कि जलालाबाद के ऐतिहासिक रामलीला में मरहूम अब्दुल वाहिद के सुपुत्र गुड्डू अंसारी जो मुस्लिम समुदाय से होते हुए भी रामलीला कमेटी के सदस्य हैं और उसमें अपना पूरा सहयोग देते हैं उन्होंने कहा कि जलालाबाद की यही खासियत हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बनी हुई है
इस आयोजन में अंजुमन उस्मानिया स्पोर्टिंग क्लब व अंजुमन हुसैनिया स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने अपने अलग-अलग करतब प्रस्तुत किया लोगों ने बच्चों का खूब हौसला बढ़ाया ।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार पांडेय, पप्पू चौहान ,उत्कर्ष पांडेय, जावेद आलम ,हिमांशु मोर्य ,प्रमोद वर्मा ,राणा प्रताप सिंह ,गुड्डू अंसारी ,पप्पू अंसारी मेहंदी हसन ,बीरबल अंसारी ,इस्तेकर अंसारी, इकबाल अंसारी, डॉ अब्दुलरब सहित अनेको लोग मौजूद थे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *