
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ (उत्तर प्रदेश)।मधुबन थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों को उस समय राहत मिली जब पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से 81 हजार रुपये मूल्य के पांच मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए।
बरामद मोबाइल रजनीश, बच्ची देवी, रोहन, नीतीश और प्रतीक के थे, जो कुछ दिनों पूर्व विभिन्न स्थानों से गायब हो गए थे। मोबाइल वापस पाकर सभी पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने मधुबन पुलिस और सरकार द्वारा संचालित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल ने आम नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास को और मजबूत किया है।
पुलिस ने बताया कि इस तकनीकी प्रणाली की मदद से चोरी या गुम हुए मोबाइलों की पहचान कर उन्हें ट्रैक करना अब पहले से अधिक सुलभ हो गया है। मधुबन पुलिस की इस तत्परता और तकनीकी समन्वय ने स्थानीय लोगों में विश्वास की भावना को और मजबूत किया है।