‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म का प्रमोशन लखनऊ में, कन्हैयालाल का परिवार भी रहा मौजूद, 11 जुलाई को होगी रिलीज

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 6 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ अब सिनेमाई पर्दे पर समाज को झकझोरने को तैयार है। इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित होटल में फिल्म के प्रमोशन को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें फिल्म के निर्माता, कलाकार और स्वयं कन्हैयालाल का परिवार भावुक उपस्थिति में मौजूद रहा।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक भारत एस. श्रिनेट ने बताया कि यह फिल्म न केवल एक सत्य घटना का पुनर्पाठ है, बल्कि एक सामाजिक दस्तावेज़ है जो न्याय की गुहार बनकर गूंजेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ, जौनपुर, उदयपुर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में की गई है, जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों को भी विशेष अवसर दिया गया है।

फिल्म के प्रमुख कलाकार आदित्य राघव ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में 15 से 20 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसमें मुस्ताक खान, एहसान कुरैशी और प्रीति झिंगानिया जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।

सबसे भावुक क्षण तब आया, जब मंच पर कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी और उनके दोनों बेटे अरुण व यश उपस्थित हुए। जशोदा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम न्याय के लिए तीन साल से दर-दर भटक रहे हैं। हमारी यही प्रार्थना है कि 11 जुलाई को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आए, तो अधिक से अधिक लोग इसे देखें और सच्चाई से वाक़िफ़ हों।”

इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन से अधिक समाज को जागरूक करना और न्याय की पुकार को जन-जन तक पहुँचाना है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *