एक दिवसीय अंतर्जनपदीय वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पांती रोड पर गुरुवार को अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का फाइनल मैच देर शाम रसूलपुर आजमगढ़ एंव अशरफपुर की टीमों के बीच खेला गया। 3 सेटों के इस मुकाबले में अशरफपुर की टीम ने सीधे सेट में आजमगढ़ को 2-0 से हराकर फाइनल के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। विजेता एंव उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैडल एंव नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में आजमगढ़, बलिया एंव मऊ जनपद से कुल 6 टीमों ने भाग लिया । दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।सेमी-फाइनल के 1 सेट के मुकाबलों में रसूलपुर की टीम ने बमहौर आजमगढ़ को 25-22 तो वहीं अशरफपुर ने कटौली को 25-20 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई । खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राष्ट्र कुंवर सिंह ने कहां कि जीत-हार खेल का एक अंग होता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर मंडाव सुनील कुमार सिंह एंव बीडीओ फतेहपुर मंडाव जयेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कमेटी को बधाई दी एंव कहां कि पूरे प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना बनाएं रखने के लिए सभी टीमें बधाई की पात्र हैं। वरिष्ठ चिकित्सक नासिर अली ने फाइनलिस्ट दोनों टीमों के बेहतर प्रदर्शन के लिये उन्हें बधाई दी।
निर्णायक की भूमिका में फैयाज अहमद, नजरे आलम खान एवं संतोष सिंह रहे । प्रतियोगिता के आयोजक राम नारायण सिंह ने सभी अतिथियों, दर्शकों एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर राजबहादुर सिंह, डॉ राजीव पाण्डेय,प्रमोद कुमार मिश्र, जयराम यादव, बी एन सिंह, योगेंद्र सिंह, दिवाकर राय, अहमद, पंचदेव मौर्य आदि रहें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *