
गोरेगांव से मिला शव, मऊ पहुंचते ही मचा कोहराम
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, न्याय की गुहार
दै. इंडिया न्यूज, मऊ।नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नंबर 10 पाँती गली से चार माह पूर्व लापता हुए युवक का शव महाराष्ट्र के गोरेगांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। शव बुधवार शाम जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। करुण क्रंदन देख वहां मौजूद हर आंख नम हो उठी।
31 वर्षीय रोहित मद्धेशिया पुत्र अशोक मद्धेशिया एक मार्च को मऊ जाने की बात कहकर घर से निकला था। अगले दिन से उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने हर संभव जगह खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। छह मार्च को परिजनों ने मधुबन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी।
चार माह बाद, 29 जून को महाराष्ट्र के गोरेगांव से परसुपुर निवासी रीमा गुप्ता पत्नी कन्हैया गुप्ता ने परिजनों को फोन कर युवक के शव की सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन तत्काल गोरेगांव पहुंचे। बुधवार शाम शव के घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई।
परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए स्थानीय थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत की है और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस समय रहते सक्रिय होती तो रोहित की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।