
दैनिक इंडिया न्यूज़, वाराणसी।रेलवे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, जीआरपी डीडीयू पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक जैदान सिंह, चौकी प्रभारी दिलदारनगर थाना जीआरपी डीडीयू एवं उनकी पुलिस टीम ने वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र डोम पुत्र सुर्दशन डोम, निवासी महेवा, थाना जमनिया, जिला गाजीपुर (बिहार), उम्र लगभग 45 वर्ष है। उसके विरुद्ध न्यायालय एसीजेएम ईसीआर, मुगलसराय, जनपद चंदौली द्वारा मुकदमा संख्या 4460/17, अपराध संख्या 297/17, धारा 380 व 411 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र जारी किया गया था।
पुलिस टीम ने अभियुक्त को 3 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 13:30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।