फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र घोटाला: मऊ के निजी विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर दर्ज हुआ केस,

ब्यूरो | दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र में हाईस्कूल परीक्षा 2013 से जुड़े फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र तैयार कराने का गंभीर मामला उजागर हुआ है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बहरामपुर मधुबन के प्रधानाचार्य गुरुशरण प्रसाद द्वारा मधुबन थाने में दी गई शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि अनुक्रमांक 3198437 के छात्र विपुल कुमार पुत्र रामलाल के नाम से कूट रचित जन्मतिथि प्रस्तुत कर फर्जी अंक पत्र और सह प्रमाण पत्र बनवाया गया। दस्तावेजों की जांच में अनियमितता सामने आने पर पुलिस ने श्री हनुमंत स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करौंदी नारायणपुर, मुहम्मदपुर मऊ के प्रधानाचार्य और प्रबंधक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (कूट रचना), और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से कूट रचना) के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले की जांच उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि संबंधित निजी विद्यालय द्वारा विपुल कुमार के नाम पर फर्जी जन्मतिथि दर्ज कर शिक्षा बोर्ड से प्रमाण पत्र प्राप्त किए गए, जिससे पूरे मामले में शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि, “शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *