‘मैन ऑफ द मंथ’ सम्मान से सम्मानित हुए वाराणसी मंडल के दो रेलकर्मी

वाराणसी दैनिक इंडिया न्यूज़

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सभाकक्ष में दिनांक 01 जुलाई 2025 को महाप्रबंधक सुश्री माथुर द्वारा वाराणसी मंडल के दो रेल कर्मचारियों को संरक्षा के क्षेत्र में उनके साहसिक एवं सतर्क कार्यों के लिए “मैन ऑफ द मंथ” सम्मान से नवाजा गया। दोनों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित कर्मचारियों का विवरण:

अरविंद कुमार – तकनीशियन/समाडि, बनारस स्टेशन दिनांक 31 मार्च 2025 को ड्यूटी के दौरान उन्होंने गाड़ी संख्या 12334 के फ्रंट SLR कोच में ब्रेक गियर पिन गायब पाया। उनकी सतर्कता से संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और ब्रेक शू तथा ब्रेक शू हैंगर के मध्य ब्रेक गियर पिन स्थापित कर एक संभावित दुर्घटना टाली जा सकी। संदीप कुमार शाह – कांटावाला, नंदगंज स्टेशन
दिनांक 29 अप्रैल 2025 को समपार पर कार्य के दौरान उन्होंने एक ट्रेन के इंजन से चिंगारी निकलती देख तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचित किया, जिससे थ्रू गाड़ी को लाल हैण्ड सिग्नल दिखाकर रोका गया। जांच में पाया गया कि एक लगभग 5 फीट लंबा एंगल इंजन के पिछले कैटल गार्ड में फंसा था। उसे निकालकर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया। उनकी तत्परता ने एक गंभीर हादसे को टाल दिया।
रेल प्रशासन ने दोनों रेलकर्मियों की सतर्कता, जिम्मेदारी और कुशल कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और इसे अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *