वाराणसी दैनिक इंडिया न्यूज़
वाराणसी रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संरक्षा अभियान के अंतर्गत आज भारतेंदु सभागार, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह सेमिनार मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस अवसर पर मंडल के विभिन्न रेल पथ पर्यवेक्षक, ट्रॉलीमैन एवं मोटर ट्रॉलीमैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अनुज वर्मा, तथा सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “रेल संरक्षा में लगे कर्मचारियों की स्वयं की सुरक्षा सर्वोपरि है। जब कर्मचारी स्वयं सुरक्षित होंगे, तभी वे यात्रियों की संरक्षा सुनिश्चित कर पाएंगे।” उन्होंने ट्रॉली संचालन के दौरान सभी सुरक्षा मानकों के पालन, ओवरलोडिंग से बचाव, तथा मोबाइल फोन से बचने की सख्त सलाह दी। साथ ही सभी को ट्रैक और पुलों की निगरानी से पूर्व गाड़ियों की जानकारी संबंधित स्टेशन या गेट से प्राप्त करने की आवश्यकता बताई।अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह ने अपने संबोधन में सुरक्षात्मक परिधान पहनने, ट्रॉली को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने, तथा इसे उचित स्थान पर सुरक्षित रूप से स्टोर करने जैसे व्यवहारिक सुझाव दिए। उन्होंने ट्रॉली संचालन में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल द्वारा किया गया।