रेल यात्रियों को राहत: वाराणसी से चलने वाली चार विशेष ट्रेनों का अवधि विस्तार

वाराणसी दैनिक इंडिया न्यूज़

वाराणसी।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व से संचालित दो जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ियों के परिचालन की अवधि का विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा। विस्तारित संचालन विवरण इस प्रकार है:

  1. 05060 लालकुंआ–कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी, जो पहले 26 जून 2025 तक चलाई जा रही थी, उसका संचालन अब 10 जुलाई से 28 अगस्त 2025 तक 08 अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ाया गया है।
  2. 05059 कोलकाता–लालकुंआ साप्ताहिक विशेष गाड़ी, जिसका पूर्व परिचालन 28 जून 2025 तक था, अब यह 12 जुलाई से 30 अगस्त 2025 तक 08 फेरों में चलेगी।
  3. 05029 वाराणसी सिटी–लालकुंआ साप्ताहिक विशेष गाड़ी, जिसे पहले 28 जून 2025 तक चलाया गया था, उसका परिचालन अब 07 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक 11 फेरों के लिए बढ़ाया गया है।
  4. 05030 लालकुंआ–वाराणसी सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी, जिसका पूर्व परिचालन 29 जून 2025 तक निर्धारित था, अब यह 08 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक 11 अतिरिक्त फेरों में चलाई जाएगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का समय और स्टॉपेज की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *