
चेतना राष्ट्र प्रहरी वाराणसी मंडल ब्यूरो
वाराणसी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के आदेशानुसार एवं स्टेशन निदेशक श्री अर्पित गुप्ता के निर्देशन में वाराणसी जंक्शन पर आज सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशेष किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस व्यापक अभियान के दौरान कुल 313 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे रेलवे को ₹2,21,530/- का राजस्व प्राप्त हुआ।इस चेकिंग के दौरान चेकिंग स्टाफ ने एक अवैध वेंडर को भी पकड़कर ₹1500/- का जुर्माना लगाया।इस अभियान में कुल 25 स्टाफ सदस्य शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुख्य टिकट निरीक्षक (इंचार्ज) जनार्दन सिंह के साथ मुख्य टिकट निरीक्षक बी. बी. सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रवीन कुमार, वरिष्ठ टिकट परीक्षक राजेश कुमार तिवारी, राजहंस सोनकर, सुशील कुमार सिन्हा, सुशील भगत, मोहित सिन्हा, संजय कुमार रजक, तथा महिला टिकट परीक्षक पूजा गुप्ता, पूजा चौबे और निकिता सिंह सम्मिलित रहीं।इसके अतिरिक्त हेड कांस्टेबल आनंद मिश्रा, रविभूषण मिश्रा एवं महिला कांस्टेबल पूनम कुमारी ने भी अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे बिना टिकट यात्रा से बचें और नियमों का पालन करें।