
वाराणसी दैनिक ईडिया न्यूज़,वाराणसी।, महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए आज वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्षेत्रीय कार्यालय के सौजन्य से CSR (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) के तहत 12 स्वचालित सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें और 12 इंसीनरेटर मशीनें स्थापित करने का कार्य आरंभ हुआ।इन मशीनों को स्टेशन परिसर के 12 महिला शौचालयों में स्थापित किया जा रहा है, जिससे स्टेशन पर आने वाली प्रत्येक महिला यात्री तक यह सुविधा पहुँच सके। इसके अतिरिक्त, TTE रेस्ट रूम और गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम में भी इन मशीनों को लगाया जा रहा है ताकि वहाँ कार्यरत महिला कर्मचारी भी सहजता से इनका उपयोग कर सकें।
सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें पूर्णतः स्वचालित हैं, जिनमें केवल ₹5 के सिक्के द्वारा पैड प्राप्त किया जा सकता है। उपयोग में आ चुके पैडों के सुरक्षित और स्वच्छ निस्तारण हेतु इंसीनरेटर लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, SBI के उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक आशीष मिश्रा, और प्रबंधक वी. पी. गोस्वामी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों में प्रमुख रूप से अनिता सिंह, दीप्ती श्रीवास्तव, मीरा कुमारी, रिंकी सिंह, मनीषा केशरी, सुकृति मनीषी, रेनू सिंह, और स्नेहलता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।यह पहल न केवल महिला यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि स्वच्छता, गरिमा और सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है।