वाराणसी इंडिया दैनिक न्यूज़
अपर पुलिस रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशान्त वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्री कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान/ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मो व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी/अवैध तस्करी व गुमशुदा बच्चो की बरामदगी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक श्री रजोल नागर के निर्देशन में थाना हाजा पर सूरज कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 माढ़नपुर थाना विष्णूपत जिला गया(बिहार) द्वारा प्राप्त सूचना कि “मेरी भांजी खुशी दुबे पुत्री महेन्द्र दुबे उम्र 05 वर्ष लगभग जो सर्कुलेटिंग एरिया समय करीब 12.50 बजे से कही खो गयी है” इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये उ0नि0 सोहनपाल वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर रवाना किया गया। जिसमे म0हे0कां0 मधु श्रीवास्तव, हे0कां0 अश्वनी सिंह, हे0कां0 अनिरुद्ध साहनी, कां0 प्रियांशु ओझा बच्ची की तलाश करते हुये स्टेशन परिसर में खोजते हुये पार्सल आँफिस की तरफ लोहता साईड एक अकेली बच्ची जिसकी उम्र लगभग 05 वर्ष थी जो रो रही थी जिसका फोटो से मिलान करने के पश्चात नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम खुशी दुबे बताया जिसे थाने पर लाकर उसके मामा व माता सूरज कुमार पुत्र अशोक कुमार माढ़नपुर थाना विष्षुपत जिला गया(बिहार) व बच्ची की माँ रानी दुबे पत्नी महेन्द्र दुबे नि0 जोगापुर थाना मनकापुर जिला गोण्डा को थाने पर बुलाकर बच्ची को सकुशल सुपुर्द किया गया।