डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ की अनुकरणीय पहल -जे पी सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।संस्कृत भारती न्यास अवध प्रांत के अध्यक्ष जेपी सिंह के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के केसों को दृष्टिगत कर उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री राहत कोष मे एक लाख इक्यावन हजार चेक प्रदान कर प्रथम आहुति दी। उनका यह प्रयास अन्य सभी विधायकों,सांसदो व अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर प्रेरित किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निरंतर प्रदेश के स्वास्थ को सहज सुलभ बनाने व चिकित्सालयों को उच्चीकृत एवं चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित हो उत्तर प्रदेश सुरक्षित व स्वस्थ बनाने की दिशा मे अनवरत गतिशील रहते हैं।प्रदेश सरकार जन जन तक औषधि व उपचार प्रदान किए जाने के लिए त्वरित निर्णय लेते हुए आक्सीजन व वेंटिलेटर की सुलभता के लिए माक ड्रिल से सक्रियता भी परख रही है। संक्रमण नियंत्रण पर प्रभावशाली पद्धति को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से श्री ब्रजेश पाठक व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर अधिकारीगणों के दायित्व निर्धारण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *