केयर हेल्थ बीमा कम्पनी हर व्यक्ति को हेल्थ बीमा देना चाहती है : साहिल चड्ढा

दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ : दीप पैलेस लखनऊ में मंगलवार को आयोजित केयर हेल्थ बीमा कम्पनी के सेमिनार में मुख्य अतिथि साहिल चड्ढा (जेड बी एच) ने बताया कि केयर स्वास्थ्य बीमा कम्पनी बीमा के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को बीमा देना चाहती है।

इस अवसर पर शरद चंद्र श्रीवास्तव, विशू वर्मा, रुद्रेश तिवारी, सत्येंद्र पाण्डेय , पवन भास्कर एवं राहुल कुमार की उपस्थिति में अंकुर सिंह ट्रेनर के द्वारा लगभग 200 अभिकर्ताओं को केयर सुप्रीम प्रोडक्ट्स की ट्रेनिंग दी गयी। सीनियर ब्रांच हेड विशु वर्मा ने बताया कि कम्पनी का हर महीने अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग देना एवं नया अभिकर्ता कम्पनी के लिए बनाना मुख्य कार्य है।
सेमिनार में बताया गया कि केयर सुप्रीम प्रोडक्ट कम्पनी का यह सबसे अच्छा प्रोडक्ट है जो कि कम प्रीमियम में ज्यादा रिस्क का स्वास्थ्य बीमा करता है।
केयर सुप्रीम प्रोडक्ट मे मुख्यतः चार बीमारियों डायबिटीज, बी पी,अस्थमा, अथवा कोलेस्ट्रॉल इंस्टैंट कवर के माध्यम से सम्बंधित बीमारियों को रिस्क कवर को 30 दिन के बाद से केयर सुप्रीम प्लान मिल जाता है परंतु बीमा लेते समय व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी निर्भर करता है की बीमा कंपनी प्रस्तावित बीमा को रिस्क कवर देती है या मना भी कर सकती है, या फिर अन्य किसी प्लान पे रिस्क कवर देती है।।।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *