जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न, समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों से प्रशासन को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में लल्लन यादव ने पक्की नाली के निर्माण, राजेश कुमार दुबे और संतोष कुमार सिंह ने मोहल्ले में नाली पर पटिया और स्ट्रीट लाइट लगाने, ओमप्रकाश राय ने बिना बैनामा के नामांतरण और फर्जी एफआईआर दर्ज होने, मुकेश सिंह ने खतौनी में गलत नाम दर्ज होने, रामानुज मौर्य ने जमीन पर जबरन कब्जे, राम विजय ने बाउंड्री वॉल पर गिरे पेड़ को हटाने, प्रेम प्रकाश यादव ने जनपद में कैंटीन की स्थापना और ईएचएस (Ex-Servicemen Health Scheme) से प्रमुख अस्पतालों को संबद्ध करने, शिवकुमार पांडे ने जमीन की नापी, धनई यादव ने अधिक बिजली बिल की समस्या, जयप्रकाश यादव ने चक मार्ग पर अवैध कब्जे, तथा इंद्राज सिंह और दुर्गावती चतुर्वेदी ने पैमाइश के बाद जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग रखी।

इसके अलावा, रामप्यारे यादव, जगदीश विश्वकर्मा, हरीश सिंह चौहान सहित अन्य भूतपूर्व सैनिकों ने भी अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कीं।

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कहा कि प्रशासनिक स्तर की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा, जबकि न्यायिक मामलों में विधिक प्रक्रिया का पालन आवश्यक होगा। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की देश सेवा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन के लिए प्राथमिकता है। उन्होंने सैनिकों से समाज में रचनात्मक योगदान देने की भी अपील की और कहा कि वे अपनी अभिरुचि के अनुसार जिला प्रशासन व समाज के हित में सहयोग करें

बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *