रुद्राभिषेक महोत्सव: वारियर डिफेंस एकेडमी में गूंजा वैदिक स्वर, सनातन परंपराओं का हुआ गौरवमय उद्घोष

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। वारियर डिफेंस एकेडमी और राष्ट्रीय सनातन महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। यह आयोजन वारियर डिफेंस एकेडमी के पावन प्रांगण में पूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। ब्राह्मणों द्वारा भगवान शिव का पंचामृत एवं बिल्वपत्र से अभिषेक कर समाज में आध्यात्मिक चेतना और सनातन मूल्यों के प्रसार का संदेश दिया गया।

इस शुभ अवसर पर उपस्थित गुलाब सिंह वॉरियर डिफेंस अकादमी के अध्यक्ष, संरक्षक जेपी सिंह राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बच्चे और श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से महामृत्युंजय जाप और रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करते हुए अपने जीवन में सुख-शांति और रक्षा की कामना की। आयोजन स्थल को मंत्रों की गूंज और धूप-दीप की सुगंध ने दिव्यता से सराबोर कर दिया। विद्यार्थियों और युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रतीक बनी कि आज की पीढ़ी भी भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों से गहराई से जुड़ने के लिए तत्पर है।

जेपी सिंह राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रुद्राभिषेक केवल एक धार्मिक क्रिया न होकर आत्मशुद्धि, ऊर्जा जागरण और जीवन के संकटों से मुक्ति का एक अद्वितीय माध्यम है। ऐसा माना जाता है कि भगवान रुद्र का अभिषेक करने से प्रकृति, शरीर और आत्मा – तीनों स्तरों पर संतुलन स्थापित होता है। इस आयोजन ने युवा विद्यार्थियों में शिवतत्व को आत्मसात करने और कर्तव्य पथ पर दृढ़ता से बढ़ने की प्रेरणा दी।

आयोजन के समापन पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण को नई ऊर्जा मिलती है। वारियर डिफेंस एकेडमी ने जहां एक ओर शौर्य और अनुशासन का प्रशिक्षण दिया है, वहीं दूसरी ओर इस आयोजन से सनातन परंपराओं का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *