
दैनिक इंडिया न्यूज़ वाराणसी
वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईपुर मोहांव फ्लाईओवर (बैराजीत) के समीप रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोसाईपुर मोहांव निवासी रामजीत राजभर साइकिल से चोलापुर से वाराणसी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मारुति ईको वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सवार बिना रुके रामजीत को साइकिल समेत रौंदते हुए वाराणसी की दिशा में फरार हो गया।हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल रामजीत को आनन-फानन में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।