

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के दूरसंचार विभाग ने महाकुंभ 2025 के दौरान अपने असाधारण प्रदर्शन से तकनीकी प्रबंधन में नई मिसाल कायम की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस दूरसंचार प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी आज हर सुरक्षा एजेंसी की रीढ़ बन चुकी है, और उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान पुलिसिंग का सबसे अहम स्तंभ है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जा रही है। इससे विभाग को प्रशिक्षित और अनुशासित मानव संसाधन मिलेगा।
इस अवसर पर ‘मिशन रोजगार’ पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसने युवाओं में उत्साह भरा।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी आयोजन को संबोधित किया। कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह व सूचना संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक दूरसंचार आशुतोष पाण्डेय, डीजी भर्ती एस.बी. शिराडकर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दूरसंचार तकनीक और डिजिटल ट्रांजिशन के इस युग में पुलिस टेलीकॉम विभाग की सक्रियता और हाई-टेक क्षमता ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी है, जो आने वाले वर्षों के लिए एक मॉडल बन सकता है।