
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। कल महानगर विस्तार का ई पार्क देशभक्ति के रंग में रंग उठेगा, जब वारियर्स डिफेंस एकेडमी, राष्ट्रीय सनातन महासंघ, संस्कृत भारती न्यास (अवध प्रांत) और महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा की शुरुआत वारियर्स डिफेंस एकेडमी, निकट रैदास मंदिर से होगी, जहां हाथों में तिरंगा थामे, भारत माता के जयघोष लगाते युवा, बच्चे, बहनें और बुजुर्ग कंधे से कंधा मिलाकर चल पड़ेंगे। यह यात्रा कपूरथला चौराहा, छन्नी लाल चौराहा और गोलमार्केट चौराहा से होते हुए पद्यश्री डॉ. एस. सी. राय पार्क में पहुंचेगी।
पार्क में पहुंचते ही गगनभेदी नारों के बीच ध्वजारोहण किया जाएगा। तिरंगा फहरते ही वातावरण ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष से गूंज उठेगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिनमें देशभक्ति के गीत, कविताएं और भारत के वीर सपूतों की गाथाओं पर चर्चा शामिल होगी।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका और भाजपा नेत्री सुश्री अपर्णा यादव, प्रभु अपरिमय दास जी महाराज, पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक बाजपेई और क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद पंडित संस्कृत भारती,जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ व सचिव,महानगर विस्तार जनकल्याण समितिजनसमूह को संबोधित करेंगे।