
सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुमशुदा फोन लौटे वास्तविक मालिकों को
ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ, उत्तर प्रदेश। मधुबन पुलिस ने तकनीक और तत्परता का परिचय देते हुए शनिवार को कुल 28 हजार रुपये मूल्य के दो मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए।
बरामद मोबाइल फोनों में पहला अनुज यादव, ग्राम गुलरी थाना मधुबन का था, जबकि दूसरा प्रदीप चौहान, ग्राम तालरतोय थाना मधुबन का। ये दोनों फोन विगत दिनों अलग-अलग स्थानों से गुम हो गए थे।
मोबाइल पाकर पीड़ितों के चेहरे पर खुशी साफ झलक उठी। उन्होंने मधुबन पुलिस के प्रयास और सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल ने आम नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास को और मजबूत किया है।
पुलिस की तत्परता और तकनीकी समन्वय ने न केवल लोगों की उम्मीदें जगाई हैं बल्कि यह संदेश भी दिया है कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर और सजग है।
बरामदगी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवकुमार सरोज और महिला कांस्टेबल बिंदू पटेल शामिल रहे।