
केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं व महिला कल्याण विभाग ने मिलकर चलाया जागरूकता अभियान

बाल विवाह, लिंगानुपात और शिक्षा दर जैसे मुद्दों पर जागरूक करने का प्रयास
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ (उत्तर प्रदेश)।महिला कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को केंद्रीय विद्यालय मऊ की छात्राओं के साथ एक साइकिल रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन और महिला पुलिस विभाग के कार्मिकों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने सड़कों पर साइकिल चलाकर जनमानस को महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों से जुड़े राज्य स्तरीय संकेतकों—जैसे जनसंख्या अनुपात, जन्म-मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव और साक्षरता दर—को समाज के सामने रखते हुए उनके सुधार की दिशा में संदेश देना था।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार त्रिपाठी सहित शिक्षक, छात्र-छात्राएं और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अर्चना राय (डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन)
संध्या सिंह (वन स्टॉप सेंटर)
तृप्ति राय और राखी राय (जेंडर स्पेशलिस्ट)
अरविंद यादव (सहायक लेखाकार)
शाहबाज अली
महिला पुलिस विभाग से एसएचओ मंजू सिंह, एसआई कोमल और आरक्षी पूनम यादव
सभी ने अपने विचार रखते हुए नारी सुरक्षा और स्वावलंबन को समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
