
उपभोक्ता, व्यापारी और उद्यमी सभी वर्गों के लिए बड़ी राहत
त्योहारों के सीजन में बड़ा कदम साबित
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ।बड़ा शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से लागू हुए ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म’ ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हजरतगंज स्थित यूनिवर्सल बुकसेलर के पास आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि घटे हुए जीएसटी दरों से आम उपभोक्ता, व्यापारी और उद्यमी सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुधार जहां उपभोक्ताओं को राहत दे रहा है, वहीं बाजार की मजबूती और रोजगार सृजन का मार्ग भी प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार होने के कारण जीएसटी रिफॉर्म का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और ग्राहकों को होगा।
सीएम ने जानकारी दी कि जीवन रक्षक 33 दवाओं को पूरी तरह से जीएसटी से छूट दी गई है। इसी तरह विद्यार्थियों के लिए नोटबुक, पेंसिल और अन्य शैक्षणिक सामग्री को भी शून्य प्रतिशत कर के दायरे में लाया गया है। अधिकांश घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्रियों को जीरो या 5 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाजार में खपत बढ़ने से उत्पादन में वृद्धि हुई है। त्योहारों के सीजन में यह बड़ा कदम उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा।