डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी )निर्वाचन-2022 हेतु मतदान जनपद में दिनांक 09-04- 2022 को संपन्न होगा।मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद में पर्याप्त पुलिस एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन प्रांगण में चुनाव में लगे पुलिस एवं सुरक्षा बलों के साथ ब्रीफिंग की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान हेतु जनपद में कुल 10 मतदेय स्थल बनाए गए हैं,जिसमें 9 क्षेत्र पंचायत कार्यालय एवं 1नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भांजन में है।उन्होंने बताया कि मतदान दिनांक 9-04-2022 को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 4:00 बजे समाप्त होगा। मतगणना कार्य दिनांक 12-04-2022 को संपन्न होगा।पुलिस एवं सुरक्षा बलों को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हर बूथ पर सी ए पी एफ की आधी कंपनी तैनात होगी ,एवं एक कंपनी मतपेटिकाओ को स्ट्रांग रूम तक जमा कराने का कार्य करेगी,जो कि मंडल मुख्यालय आजमगढ़ में बनाया गया है।जिला अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर तैनात पोलिंग पार्टियों में एक केंद्रीय एवं शेष तीन राज्य कर्मचारी कार्य करेंगे। सुरक्षाबलों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान पूरी सतर्कता बरतें,मतदान को शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराएं। चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी वहां उपस्थित पुलिस और सुरक्षाबलों को निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें एवं चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराएं
2022-04-08