ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज मऊ
पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त टीमों द्वारा मामलों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के दिए निर्देश
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर दक्षिण टोला थाने में जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी, जिसको जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। कुछ गंभीर मामलों में जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष दक्षिण टोला को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। जांच टीमों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मामलों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निपटाए, जिससे किसी भी पक्ष को शिकायत का मौका न मिले । उन्होंने थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले , नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, थानाध्यक्ष दक्षिण टोला एवं संबंधित क्षेत्रों के लेखपाल उपस्थित रहे ।