वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इंडिया न्यूज
मऊ । कलेक्ट्रेट परिसर स्थित EVM वेयर हाउस का निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष विधान सभावार बंद कक्षों के सीलबंद तालों को खोलने और कक्षों में रखे ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही विधान सभावार कक्षों के तालों को पुनः सीलबंद किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने सील बंद तालों पर अपने हस्ताक्षर भी किए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में विभिन्न जगहों पर लगाए गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों की सक्रियता की भी जांच की। उन्होंने आगन्तुक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वेयर हाउस में रखे गए ई0वी0एम0/वी0वी0पैट की अनवरत सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजनीश सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री गोरखनाथ के अलावा जियाउल हक हसन राष्ट्रीय लोकदल, सुरेश चंद एन0सी0पी0, रामकरण यादव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, पंकज उपाध्याय समाजवादी पार्टी आदि उपस्थित थे।