औद्योगिक क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज मऊ: जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बैठक के एजेंडा बिंदुओं को वहां उपस्थित सभी उद्यमियों को अवगत कराते हुए अब तक हुई कार्रवाईयों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य 58 के सापेक्ष 70 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित है। 18 आवेदन पत्र पर स्वीकृति तथा 8 आवेदन पत्रों का वितरण की कार्यवाही विभिन्न बैंकों द्वारा की गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 53 के सापेक्ष 74 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित हैं, जिनमें 08 आवेदन पत्रों की स्वीकृति/वितरण की कार्रवाई की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने 74 आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 10 आवेदन पत्र पर स्वीकृति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों दर्जी, मोची, सुनार ,टोकरी बुनकर, हलवाई, लोहार, बढ़ई, कुम्हार, नाई, राजमिस्त्री हेतु लाभार्थियों के प्रशिक्षण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइन शिफ्टिंग की चर्चा के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि इस संदर्भ में एम0डी0 को पत्र लिखा जा चुका है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में तत्काल एम0डी0 से संवाद स्थापित कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा के नाला एवं पानी की निकासी के चर्चा दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को इसका एस्टीमेट तैयार कर शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा में विद्युत तार के सैग के ढीला होने एवं अतिरिक्त इंसुलेटेड वायर या पोल संबंधित चर्चा के दौरान अधीशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि विद्युत तार को ठीक करा दिया गया है, साथ ही कोई योजना या फंड मिलने पर अतिरिक्त इंसुलेटेड वायर या पोल संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण करा दिए जाएंगे। पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के अंतर्गत सुनील मौर्या की पत्रावली बैंक द्वारा आपत्ति लगाकर वापस करने के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि पुराने लोन के पूर्ण होने के उपरांत ही नया लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैठक के दौरान उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में साफ सफाई की समस्या के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए एवं दोबारा ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।