ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
आज श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त की दिनांक 26 अगस्त 2022 को जयपुर, राजस्थान भ्रमण के मध्य परम् श्रध्देय आदरणीय श्री कलराज मिश्र जी राज्यपाल राजस्थान से ओपचारिक भेंट हुई। सरल,सहज स्नेह भाव से ओत-प्रोत महामहिम जी द्वारा प्रदत्त समयानुसार श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त से राज्यपाल महोदय ने औपचारिक भेंट कर अनुग्रहीत किया।कोविड काल के पश्चात प्रथम भेंट मे कुशल क्षेम सहित उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाए कर विगत लखनऊ भ्रमण के कार्यक्रम से अवगत कराते हुए अन्य सामान्य सामाजिक चर्चा हुई। अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त श्री जे पी सिंह ने अवधप्रान्त की गतिवधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अवधसम्पदा के दो विशेषांक आदरणीय राज्यपाल महोदय को प्रदान किए। अध्यक्ष महोदय ने सूचित किया कि आगामी सितम्बर माह मे महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल महोदया जी अवध सम्पदा के तृतीय महर्षि वेदव्यास विशेषांक का विमोचन करेंगी। संस्कृत भाषा के उन्नयन व जन साधारण को इस सुधी प्रयास मे सहभागी बनाने के लिए वृहद कार्यक्रम से भी महामहिम श्री कलराज मिश्र जी राज्यपाल महोदय को अवगत कराया। इस भेंट हेतू श्री जे पी सिंह जी ने अंतर्मन पटल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। महामहिम श्री कलराज मिश्र राज्यपाल महोदय से आगामी लखनऊ यात्रा मे संस्कृतभारती अवधप्रान्त संगठन व सदस्यों को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित करने हेतू सहमति प्राप्त कर, भेंट पूर्ण हुई।