जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

चकबंदी कार्यों को मानक के अनुसार यथाशीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ।जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अगस्त माह में अब तक हुई कार्यवाहीयों की जानकारी लेते हुए चकबंदी प्रक्रिया के अधीन लंबित ग्रामों की ग्रामवार समीक्षा की। उन्होंने धारा 23,24, 27, एवम् 52 के तहत अब तक किए गए कार्यों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने ग्राम तालरतोय, रैकवाडीह, खानपुर, धर्मपुर बिशनपुर,व रकौली में चक निर्माण का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम सद्दोपुर, नुरुलाहपुर, सिया बस्ती, व दुबारी में और अधिक प्रयास कर धारा 52 की कार्रवाई यथा शीघ्र पूर्ण करने को कहा।चकबंदी प्रक्रिया को लेकर जिन ग्रामों में ग्राम वासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है, वहां पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं एस.ओ.सी. को एक साथ मिलकर ग्राम वासियों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। मुकदमों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी श्री अशफाक अहमद को मानक के अनुसार वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिन ग्राम सभाओं में चकबंदी कार्य चल रहे हैं, उसे मानक के अनुसार यथाशीघ्र पूर्ण करने , जिन गांवों में कब्जा परिवर्तन नहीं हुआ है, उसमें समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर कब्जा दिलाने एवं जिनमे कब्जा परिवर्तन कराया जा चुका है, उसमें मुकदमों को शीघ्र समाप्त कर धारा 52 को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धारा 23, 24, 27 एवं 52 का चकबंदी निदेशालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार समय से कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार कर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए, जिससे आम जनमानस को चकबंदी का समुचित लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान डी.डी.सी. मधुसूदन दूबे,एस.ओ.सी. गोरखनाथ एवं सभी चकबंदी अधिकारी उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *