मतदाता स्वयं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आधार नंबर को सूची से कर सकते हैं लिंक
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इंडिया न्यूज
मऊ । अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैधिक रूप से आधार नम्बर प्राप्त करने का कार्य दिनांक 01.08-2022 से गतिमान है। आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 25 सितम्बर 2022 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि नियत की गयी है। इस तिथि पर सभी बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थलों पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म ही प्राप्त करेंगे। विशेष अभियान के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान यदि कोई बूथ लेबिल अफिसर अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त अभियान दिवस के दिन जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान / कार्यालय एवं अन्य संस्थान जहाँ पर मतदेय स्थल स्थापित है, खुले रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अपील है कि जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है वे मतदाता उक्त तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर फार्म-6बी के माध्यम से निर्वाचक नामावली में आधार नम्बर लिंकिंग हेतु अपना आधार नम्बर स्वैच्छिक रूप से बी0एल0ओ0 को उपलब्ध करा सकते हैं। यदि मतदाता के पास आधार नम्बर नहीं है और वह अपना आधार नम्बर प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है तो उसे फॉर्म-6बी में उल्लिखित 11 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि जिन बूथों पर अभी तक 30 प्रतिशत से कम आधार एकत्रीकरण किया गया है उन बूथों के बी०एल०ओ० पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त मतदाता स्वयं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://nvsp.in, https://voterportal.eci.gov.in अथवा voter Helpline App के माध्यम से आधार नम्बर को मतदाता सूची से लिंक कर सकते हैं।