श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशपर्व धूमधाम से मनाया गया

मनोज टंडन दैनिक इंडिया न्यूज़ बिजनौर। नगीना गुरुद्वारा सिंह सभा नगीना मोहल्ला सैय्यदवाड़ा में गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व संगतों द्वारा बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया।इस अवसर पर गुरद्वारा साहिब में सुबह से ही दीवान सजाया गया तथा गुरमत विचार एवं शब्द कीर्तन का आयोजन कर किया गया। गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में 2/1 /23 को गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब की आरंभता हुई थी जिसकी संपूर्णता आज 4/1/ 23 को सुबह 10:00 बजे हुई। अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद शब्द कीर्तन किए गए। नूरपुर से आए भाई निर्मल सिंह,भाई अरविंदर सिंह और भाई गुरदीप सिंह के जत्थे ने अपने अलौकिक कीर्तन द्वारा सभी संगतों को निहाल किया। इसके बाद गुरबाणी विचार हुए तथा कथावाचको द्वारा विचार सांझा किए गए। गुरुद्वारा सिंह सभा नगीना के ज्ञानी भाई रविंदर सिंह द्वारा की गई सरबत दे भले की अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई और इसके बाद लंगर की आरंभता की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओ ने लंगर छका।इस अवसर पर प्रधान गुरुद्वारा संत सभा नगीना केवल पाल सिंह, मनमीत सिंह, जगप्रीत सिंह ,प्रभजोत सिंह सरबजीत सिंह चरणजीत कौर ,गुरदीप सिंह, मनिंदर सिंह, मनमीत कौर, तेजिंदर सिंह , नरेन्द्र सिंह,डिंपल सिंह,अजीत कौर ,रमिंदर कौर ,मोनिका कालरा,अवनीत कौर, करन प्रीत सिंह हरमीत मल्होत्रा शिवा मिगलानी सरदार सुखविंदर मल्होत्रा आदि सेवादार उपस्थित रहे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *