दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।महानगर श्री बृह्म देव राम तिवारी वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मेघालय की भेंट श्री जे पी सिंह (अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यास अवधप्रान्त)से उनके महानगर निवास पर हुई। श्री तिवारी ने अपेक्षा की कि संस्कृतभारती अवधप्रान्त को संस्कृत भाषा के उन्नयन हेतू सामाजिक जागरूकता व मंदिरों के पुजारियों तथा अन्य कर्मकांडी ब्राह्मणों को पूजा पद्धति मे संस्कृत भाषा के माध्यम से विषयगत निपुणता प्रदान कराने का कार्यक्रम प्रारम्भ कराया जाए। विचार-विमर्श के मध्य उन्होंने संस्कृत भाषा को जन प्रिय बनाने के लिए आन लाईन व यू ट्यूब के माध्यम से शिक्षण पर अपने भावों से आलोकित किया।
श्री सिंह ने उनके सभी सुझावों व भावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुये शीघ्र इस दिशा मे नवाचार से शिक्षण प्रारम्भ कराने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने गोष्ठी की सम्पन्न किया ।
इसी क्रम मे अध्यक्ष महोदय ने बताया कि 5 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2023 तक सात दिवसीय आवासीय वर्ग का आयोजन बाराबंकी मे किया जा रहा है। इस वर्ग मे अवधप्रान्त के 13 जनपदों से 60 के लगभग संस्कृत अनुरागी छात्र छात्राओं का प्रशिक्षण किया जाएगा।
2023-01-05